जिला प्रशासन द्वारा कोसी क्षेत्र के बाढ पीड़ितों के बीच युद्धस्तर पर राहत अभियान जारी

 


सहरसा, 06 अक्टूबर (हि.स.)।

जिलांतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में अंतर्विभागीय समन्वय से युद्ध स्तर पर राहत अभियान का सतत क्रियान्वयन किया जा रहा है।अद्यतन प्रतिवेदन के अनुसार नवहट्टा/महिषी/सलखुआ/सिमरी बख्तियारपुर/बनमा ईटहरी में समेकित रूप से 32 पंचायत,जो बाढ़ से प्रभावित हुए है,में वर्तमान में कुल 162 सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त महिषी के 21 आंगनबाड़ी केंद्रों में सामुदायिक रसोई संचालित है एवं नवहट्टा में एमडीएम के माध्यम से 30 स्थलो पर भोजन की व्यवस्था चलंत रूप में की गई है।संचालित सामुदायिक रसोई के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 161540 व्यक्ति लाभान्वित हो रहे है।बाढ़ प्रभावित परिवार जो किसी कारण से सामुदायिक रसोई तक आने में असमर्थ है,ऐसे परिवारों को जिला प्रशासन की प्रतिबद्ध टीम द्वारा सुखा राशन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया लगातार जारी है।अभी तक 26709 फूड पैकेट्स/सूखा राशन का वितरण किया जा चुका है।दूरस्थ/अगम्य क्षेत्र में नाव के माध्यम से प्रभावित परिवारों को उपलब्ध कराने हेतु सुखा राशन भेजा जा रहा है।स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी तक कुल 26199 पॉलीथिन शीट्स का वितरण किया गया है।

पीएचईडी द्वारा सामुदायिक रसोई के निकट स्वच्छ पेयजल हेतु 02 टैंकर कार्यशील किया गया है।80 अस्थाई शौचालय/30 चापाकलो एवम 02 वाटर पंप की व्यवस्था की गई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो से संबंधित प्रभावित व्यक्तियों को सम्यक/आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी समस्या के निवारण हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त टीम निरंतर प्रतिबद्ध है।वर्तमान में प्रभावित अंचलों में कुल 09 स्वास्थ्य शिविर का संचालन किया जा रहा है,जिससे प्रतिदिन अनेकों व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं।जरूरतमंद व्यतियो को आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा भी उपलब्ध कराया जा रहा है।चलंत मेडिकल टीम द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो मे घूम घूमकर आवश्यकतानुसार बाढ़ पीड़ित व्यक्तियों को स्वास्थ्य संबधित सहायता प्रदान की जा रही है।

पशुपालन विभाग के सौजन्य से अभी तक कुल 300 क्विंटल पशु चारा उपलब्ध कराया गया है,संचालित कुल 16 पशु शिविरो के माध्यम से पशुओं की चिकित्सा की जा रही है। पथ प्रमंडल विभाग द्वारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र से संबंधित 09 सड़को का मरम्मती कार्य पूर्ण कर लिया गया है।ग्रामीण कार्य विभाग सहरसा द्वारा 18 क्षतिग्रस्त सड़को एवं सिमरी बख्तियारपुर द्वारा 09 क्षतिग्रस्त सड़को का संधारण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कार्यपालक अभियंता,ग्रामीण कार्य विभाग,सहरसा को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में क्षतिग्रस्त सड़क संबंधी सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करते हुए मरम्मती कार्य शीघ्र पूर्ण हो,इस हेतु आवश्यक कारवाई पूर्ण करने का निर्देश दिया गया हैं।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से संबंधित प्रभावित परिवारों को नियमानुसार देय जीआर भुगतान निमित अद्यतन सूची सम्पूर्ति पोर्टल पर आगामी एक से दो दिनों में अपलोड करने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश सभी संबंधित अंचलाधिकारी को दिया गया है,संबंधित अंचलों में इस हेतु सर्वेक्षण की कारवाई प्रारंभ कर दी गई है एवम उक्त कार्य अविलंब पूर्ण होना संभावित है। जिला कृषि पदाधिकारी एवं स्थानीय प्रशासन को फसल क्षति संबंधित सर्वेक्षण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।स्वास्थ्य विभाग को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में जल स्तर में कमी होने के फलस्वरूप भविष्य में उत्पन्न होने वाले स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के विरुद्ध आवश्यक सुरक्षात्मक तैयारी अविलंब प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है। जानकारी दी गई की वर्तमान में नगर निगम, सहरसा द्वारा प्रभावित क्षेत्र में 03 पानी का टैंकर एवं 02 चलंत शौचालय का संचालन किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार