करोड़ों रूपए का राजस्व देना वाला फारबिसगंज कृषि उत्पादन बाजार की स्थिति नरकीय

 




फारबिसगंज/अररिया, 16 जुलाई (हि.स.)। अधिकारियों की लापरवाही व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण जिले की सबसे बड़ी मंडी फारबिसगंज कृषि उत्पादन बाजार समिति की स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है. इस कृषि उत्पादन बाजार समिति में अतिक्रमणकारियों का वर्षो से कब्जा है. प्रशासन अतिक्रमण हटाने के नाम पर महज खानापूर्ति करती है.

इस मंडी से लाखों रुपये प्रति माह राजस्व देने के बावजूद व्यवसायों के लिए सरकारी स्तर पर कोई सुविधा नाम की चीज नहीं है. यहां की सड़क, शौचालय और न ही पीने की पानी की कोई समुचित व्यवस्था है. फारबिसगंज बाजार समिति में चारों तरफ गंदगी अम्बार फैला हुआ है जो भीषण बीमारी को सरेराह न्यौता दे रहा है। मंडी में लोगों का चलना बरसात के दिनों में परेशानी का सबब बन गया है.

प्रतिदिन करोड़ों रुपये के करीब की फल साग सब्जी की खरीद-बिक्री यहां होती है. वही, इसके अलावा किराना विक्रेता और गल्ला की थोक मंडी होने से हमेशा यहां छोटे बड़े वाहनों का काफिला बाजार समिति में लगा रहता है. बताया जाता है कि इस मंडी में 100 के करीब लाइसेंसधारियों व्यापारी यहां कार्यरत हैं, जबकि गैर सरकारी व्यवसायियों को संख्या दो सौ के करीब है. इस बाजार समिति में सालों भर जल-जमाव की समस्या से यहां के सैकड़ों व्यवसायी परेशान व पूरी तरह त्रस्त है.

बाजार समिति की नारकीय स्थिति होने से व्यवसायियों के समक्ष चिंता सताने लगी कि वे अपना व्यवसाय कैसे करें. बाजार समिति में सुबह होते ही लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. हमेशा दर्जनों की संख्या में ऑटो, पिकअप वाहन यहां खड़े रहते हैं लेकिन सरकारी स्तर पर कोई सुविधा नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar / चंदा कुमारी