मुखिया ने कुव्यवस्था को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का बहिष्कार कर डीएम को ज्ञापन सौंपा
सहरसा,18 दिसंबर (हि.स.)।बीएनएम होम्योपैथिक कॉलेज में सोमवार को जिला पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत विकास सूचकांक विषय पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण में आये मुखिया ने कुव्यवस्था को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का बहिष्कार किया। साथ ही कुव्यवस्था को लेकर मुखिया संघ जिलाध्यक्ष विनय कुमार यादव के नेतृत्व में डीएम से शिकायत करते ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष यादव ने कहा कि जिले के सभी मुखिया को पंचायत विकास सूचकांक विषय पर प्रशिक्षण के लिए बीएमएम होम्योपैथिक कॉलेज में विभाग द्वारा पत्र प्रेषित किया गया था। जिस आलोक में सभी पंचायत के मुखिया प्रशिक्षण के लिए होम्योपैथिक कॉलेज पहुंचे।वहीं प्रशिक्षक डीपीआरसी बीपीएम मिथिलेश कुमार, मनीष मनोहर एवं सीता श्याम को नियुक्ति की गयी थी। जिसके माध्यम से जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देना निर्धारित था लेकिन जब मुखिया एवं जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचे तो वहां पर कोई भी व्यवस्था उपलब्ध नहीं पाया गया। इस कारण मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों ने इसे अपमानित समझ रोष व्यक्त करते प्रशिक्षण का बहिष्कार किया।
उन्होंने कहा कि जिला में पंचायती राज व्यवस्था काफी लचर है। अफसरशाही चरम पर है। डिजिटल युग में विकास संबंधित कार्य ऑनलाइन की गयी है। लेकिन अफसरों द्वारा विकास कार्य को अवरुद्ध किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को परेशान करने का कार्य किया जा रहा है। ठंड में प्रशिक्षण के लिए बुलाना एवं किसी तरह का व्यवस्था नहीं करना जनप्रतिनिधियों का अपमान है।
उन्होंने जिलाधिकारी से कार्रवाई किये जाने की मांग की।इस मौके पर सरडीहा मुखिया सुमन सिंह,नवहट्टा मुखिया राजेश कुमार रमण, सलखुआ रणवीर यादव,कहरा रामचंद्र साह,उपाध्यक्ष संगीता कुमारी,सौर बाजार प्रखंड अध्यक्ष मीरा कुमारी,उपाध्यक्ष डेजी देवी, मोहनपुर संजीव कुमार जायसवाल,सिटानाबाद दक्षिण रवीना खातून प्रतिनिधि मो सफाउद्दीन,सिटानाबाद उत्तरी मो मशीर खां,सोनपुरा रामविलास तांती,सहुरिया मो इशा,बनमा ईटहरी पवन यादव, अरुण यादव, शगुफ्ता परवीन, अनीता देवी, हरिनंदन सदा, लक्ष्मण राम, चित्रा सिंह, ललन यादव, पुष्पा देवी, सज्जन कुमार, नीलू भारती, रंजीत राय, भोलेंद्र राय, विष्णु देव यादव,चित्रा सिंह, सबुजिया देवी,अनीता देवी,पुष्पा देवी सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा