राज्यस्तरीय विद्यालय बैडमिंटन (बालिका) प्रतियोगिता में भाग लेने टीम रवाना
बेगूसराय, 31 अक्टूबर (हि.स.)। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार तथा समस्तीपुर जिला प्रशासन द्वारा एक से चार नवम्बर तक पटेल मैदान समस्तीपुर में आयोजित होनेवाले राज्यस्तरीय विद्यालय बैडमिंटन बालिका अंडर-14, 17, 19 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बेगूसराय जिले की टीम को आज खेल विभाग द्वारा जर्सी प्रदान कर रवाना किया गया।
इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, संदीप कुमार, चंद्र किशोर, शुभम कुमार एवं बैडमिंटन के संयोजक ब्रजेश कुमार, कन्हैया कुमार आदि उपस्थित थे। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में बिहार के सभी जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।
अंडर-14 (बालिका) में उदिता कुमारी, वैष्णवी राय, अनिका मिश्रा, खुशी राज एवं टीम प्रभारी पिंकी कुमारी तथा अंडर-17 (बालिका) में ख्याति कुमारी, लाली कुमारी, अंशु कुमारी, सोनाली कुमारी एवं टीम प्रभारी-अंकिता कुमारी शामिल हैं। अंडर-19 (बालिका) में निशा कुमारी, श्रीनिधि पटनाला एवं भैरवी शामिल हैं। शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक निशांत कुमार ने कहा कि विद्यालय खेलों में बेगूसराय की टीम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा