राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन बालक एवं बालिका प्रतियोगिता के भाग लेगी बेगूसराय की टीम

 


बेगूसराय, 23 नवम्बर (हि.स.)। बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन एवं सहरसा जिला बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वाधान में सहरसा में 24 से 26 नवम्बर तक आयोजित होने वाले 30 वीं जूनियर राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज बेगूसराय की बालक और बालिका टीम रवाना की गई।

वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील कुमार सिंह, रामचरित्र सिंह स्मारक महाविद्यालय बीहट के प्राचार्य राजन कुमार सिंह, किलकारी बाल केंद्र के कोऑर्डिनेटर अभिनव कुमार ने खिलाड़ियों को जीत की शुभकामना के साथ विदा किया। सभी खिलाड़ियों को भाजपा नेता सुनील कुमार सिंह द्वारा जर्सी उपलब्ध कराया गया है।

जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव विकास कुमार ने बताया कि बालक टीम में कप्तान शशांक कुमार, छोटू कुमार, गुलशन कुमार, आर्यन कुमार पाठक, मनीष कुमार, सोनू कुमार, आफताब आलम, आदित कुमार, अंकित कुमार, अंशु कुमार को शामिल किया गया है। टीम का कोच नयन कुमार एवं मैनेजर राजन कुमार को बनाया गया है।

वहीं, बालिका टीम में कप्तान कशिश कुमारी, कोमल कुमारी, अमृति कुमारी, नैना कुमारी, मुस्कान कुमारी, माही कुमारी, लिली कुमारी, माही कुमारी-दो, लक्ष्मी कुमारी, मुस्कान कुमारी-दो को शामिल किया गया है। टीम के कोच पूनम कुमारी एवं मैनेजर युक्ता रानी बनाए गए हैं। प्रतियोगिता में विकास कुमार चीफ रेफरी एवं सुमन कुमारी रेफरी के रूप मे शामिल हो रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा