विश्वविद्यालय की ओर से वेतन भुगतान नहीं होने पर हड़ताल पर डटे रहेंगे शिक्षक

 


सहरसा,02 नवंबर (हि.स.)। विगत 5 महीने से शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को वेतन भुगतान नहीं होने के कारण बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर सभी अंगीभूत महाविद्यालय इकाई संघ एवं विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मी एवं प्रतिनियोजित कर्मी काला बिल्ला लगाकर 01नवम्बर से ही धरना पर हैं।प्रक्षेत्रीय मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन के उदासीनता एवं घोर लापरवाही के कारण वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। जबकि वेतन मद की राशि विगत चार महीने से विश्वविद्यालय में पड़ा हुआ है।

उन्होंने बताया कि पिछले 19 अक्टूबर को कुलपति महोदय के साथ छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष, कुलानुशासक एवं कुलसचिव के समक्ष समझौता हुआ था कि दुर्गा पूजा के अवसर पर दो माह जून एवं जुलाई का वेतन दिया जाएगा। साथ ही अगस्त एवं सितंबर का दुर्गा पूजा उपरांत भुगतान कर दिया जाएगा लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता एवं घोर लापरवाही के कारण आज तक वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। जिस कारण लाचार एवं विवश होकर सभी शिक्षकेत्तर कर्मी हड़ताल पर हैं।

एमएलटी. कॉलेज शिक्षकेत्तर कर्मी संघ अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया जब तक विश्वविद्यालय वेतन भुगतान नहीं करेगा तब तक हम लोग हड़ताल पर डटे रहेंगे।मौके पर सचिव शैलेंद्र मिश्रा,कोषाध्यक्ष लखन कुमार,कृष्ण देव राम,अलीमुद्दीन, रूपम सिन्हा,अवधेश झा, सत्येंद्र सिंह,पदम बहादुर राणा,ऋषि मिश्रा, हरिनंदन कुमार,सुजीत कुमार,इरशाद,सुरेंद्र साह,शिवेश्वर नाथ झा सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा