टीचर्स ऑफ बिहार के सातवें स्थापना दिवस पर मानव श्रृंखला बनाकर छात्रों ने शिक्षकों के प्रति जताया प्रेम
अररिया, 20 जनवरी(हि.स.)। फारबिसगंज के तिरसकुंड पंचायत के प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में टीचर्स ऑफ बिहार अर्थात टीओबी का सातवां स्थापना दिवस मंगलवार को समारोहपूर्वक मनाया ।इस मौके पर स्कूली बच्चों के बीच चॉकलेट बिस्किट आदि का वितरण किया गया,वहीं स्कूली बच्चों के बीच कई प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें सफल प्रतिभागियों को पाठ्य सामग्री पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।बच्चों ने भी अपने शिक्षक के प्रति प्रेम और भावना को प्रदर्शित करते हुए टीओबी का मानव श्रृंखला बनाया।
आयोजित कार्यक्रम को स्कूल के प्रधान शिक्षक मिथिलेश कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन, शिक्षक रंजीत कुमार मंडल, संजीत कुमार निगम आदि ने बच्चों को गुरु और छात्र के बीच के रिश्ते को बताते हुए माता पिता के बाद गुरु का स्थान दैनिक जिंदगी में होने की बात कही।शिक्षकों ने कहा कि माता पिता बच्चों को जन्म देती है,जबकि एक गुरु शिक्षा और संस्कार उस बच्चे को प्रदान करने का काम करता है।मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और बच्चे उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर