कड़े सुरक्षा के बीच कराई गई बीपीएससी पास शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग

 




बेगूसराय, 24 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के काउंसलिंग में दो दिन तक मची भारी अफरा-तफरी के बाद मंगलवार से प्रशासन एक्शन मोड में आया है।

मंगलवार को एसपी के निर्देश पर बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों की उपस्थिति में काउंसलिंग कराया गया। जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) में चल रहे काउंसलिंग को लेकर मुख्य गेट पर ही सिर्फ काउंसलिंग करने वाले अभ्यर्थियों को ही अंदर जाने दिया जा रहा था।

अंदर में भी सभी 15 काउंटर एवं प्रतीक्षालय में पुलिसकर्मी लाइन लगाकर काउंसलिंग करवा रहे थे। जिससे कि किसी तरह की अव्यवस्थाओं का सामना नहीं करना पड़ा। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि जिला पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से सुनियोजित तरीके से आज अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई गई है।

काउंसलिंग को लेकर अपनाई गई रणनीति से ना अफरा-तफरी मची और ना किसी काउंटर पर भीड़ की स्थिति रही। उल्लेखनीय है कि 18 अक्टूबर से डीआरसीसी में शिक्षक अभ्यर्थियों का काउंसलिंग कराया जा रहा था। लेकिन वहां उचित प्रबंध नहीं रहने के कारण रोज अफरा-तफरी मच रही थी। अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

बीते रविवार को काउंसिलिंग में अव्यवस्था के कारण अफरा तफरी मचने से पांच-छह अभ्यर्थी बेहोश हो गए थे। इसके बाद सदर डीएसपी अमित कुमार ने पुलिस बलों के साथ जाकर स्थिति को सामान्य कराया था। उसके बाद ही एसी एवं डीएम के समन्वय से व्यवस्था बनाकर काउंसलिंग कराने का उपाय किया जा सका।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा