15 परीक्षा केन्द्रों पर एक पाली में 12 बजे से ढाई बजे तक होगी अध्यापक नियुक्ति परीक्षा

 




सहरसा,06 दिसंबर (हि.स.)। बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा संयुक्त शुक्रवार से 10 दिसंबर रविवार तक जिलान्तर्गत 15 परीक्षा केन्द्रों पर एक पाली में 12 बजे मध्याह्न से 2ः30 बजे अपराह्न तक संचालित होगी।जिसमें जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर विकास भवन में सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जोनल गश्तीदल दंडाधिकारी के साथ बुधवार को ब्रीफींग किया गया।

परीक्षा संचालन से संबंधित सभी पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक पूरी तत्परता एवं निष्ठा से कार्य करेंगे और यह उनकी जिम्मेवारी रहेगी कि शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित परीक्षा संचालन कराएं। उनका यह कर्तव्य होगा कि किसी भी हालत में परीक्षा केन्द्र पर कोई गड़बड़ी पैदा ना हो एवं परीक्षा कदाचार रहित सम्पन्न हो। जिलान्तर्गत परीक्षा केन्द्र, यथा-जिला स्कूल, राजकीय कन्या अच्च विद्यालय, एएनएसएस हाई स्कूल जेल काॅलोनी, रमेश झा महिला काॅलेज, मनोहर उच्च विद्यालय, एमएलटी महाविद्यालय, आरएमएम लाॅ काॅलेज, आर.एम. काॅलेज, एसएनएस आरकेएस काॅलेज, केन्द्रीय विद्यालय, मनोहर उच्च विद्यालय, बैजनाथपुर, एकलव्या सेन्ट्रल स्कूल, सुलिन्दाबाद, परीक्षा भवन-सह-क्षेत्रीय कार्यालय प्रथम तल, परीक्षा भवन-सह-क्षेत्रीय कार्यालय द्वितीय तल, बनवारी शंकर महाविद्यालय, सिमराहा, सहरसा सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे, एवं विडीओग्राफी के द्वारा भी नजर रखी जाएगी। इसके अलावे सभी परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल जैमर संयत्र का अधिष्ठापन किया गया है।

सभी केन्द्राधीक्षकों को निदेश दिया गया कि मोबाइल जैमर की अधिष्ठापन हेतु समुचित विद्युत व्यवस्था एवं प्रत्येक परीक्षा कक्ष,हाॅल में किया गया है। जिसमें पर्याप्त विद्युत आपूर्ति के साथ इलेक्ट्रीक बोर्ड कार्यरत स्थिति में रखने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक दण्डाधिकारी, प्रेक्षक, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। निदेश दिया गया कि वे आवंटित परीक्षा केन्द्र पर ढाई घंटे पूर्व निश्चित रूप से पहुंच जाएंगे। स्टैटिक दण्डाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी किसी भी परिस्थिति में अनाधिकृत व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं देंगे। उम्मीदवार को परीक्षा प्रारंभ होने से ढाई घंटे पूर्व अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर पहुँच जाएंगे। पूर्वाह्न 09 बजे से 11 बजे पूर्वाह्न तक परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश करना है।उसके बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार की सघन फ्रीसकिंग के पश्चात् हीं प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।वही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी,महिला स्टैटिक दंडाधिकारी सघन फ्रीसकिंग के पश्चात अभ्यर्थियों एवं वीक्षकों की जांच कर तथा उचित पहचान पर ही परीक्षा केन्द्र परिसर में प्रवेश की अनुमति देंगे। परीक्षार्थी मात्र प्रवेश पत्र, आधार कार्ड एवं कलम के साथ हीं परीक्षा हाॅल में प्रवेश करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा