मालदा ने नेपाल को तीन के मुकाबले शून्य गोल से किया पराजित
अररिया, 11 जनवरी (हि.स.)। नेताजी सुभाष स्टेडियम में पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन की स्मृति में आयोजित तस्लीमुद्दीन मेमोरियल चैलेंजर ट्रॉफी 2024 के आठवें दिन गुरुवार को मालदा फुटबॉल क्लब बनाम रंग काली फुटबॉल क्लब नेपाल के बीच मैच खेला गया,जिसमे एक तरफा मुकाबले में मालदा फुटबॉल क्लब बंगाल ने लगातार तीन गोल दागते हुए रंग काली फुटबॉल क्लब नेपाल को पराजित किया।
उद्घोषक की भूमिका चांद आदमी और सदरे आलम ने निभाई।रेफरी की भूमिका राजकुमार,रजनीश और अभिषेक कुमार ने निभाई। सर्विस सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार सोनू हेंब्रम को दिया गया।आज के मुख्य अतिथि साबिर आलम, कुट्टू दा, फॉर्मूला आलम थे।मौके पर क्लब के अध्यक्ष सत्येन शरण,सचिव इश्तियाक आलम,प्रो तंजिल अहमद,जैकी उल हुदा,अशोक झा,सिकंदर कुमार, शादाब समीम,आनंद मोहन सिन्हा और भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे। शुक्रवार को रायगंज और बांका के बीच मैच खेला जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा