अररिया ने मालदा को हराकर पहुंचा फाइनल में
अररिया, 13जनवरी(हि.स.)। नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित पूर्व केन्द्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन की स्मृति में आयोजित तस्लीमुद्दीन मेमोरियल चलेंजर ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया बनाम मालदा फुटबॉल क्लब मालदा के बीच शनिवार को मैच खेला गया।
सेमीफाइनल मुकाबले में मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया द्वारा चार गोल दागते हुए मालदा फुटबॉल क्लब बंगाल को पराजित किया।आज के मैच के उद्घोषक की भूमिका में चांद आजमी और सदरे आलम ने निभाई ।रेफरी के भूमिका में अभिषेक,रजनीश,हर्षित कुमार और राजकुमार ने निभाई।आज के खेल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार अभिजीत हेंब्रम मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी को दिया गया।
मुख्य अतिथि लायंस क्लब के अध्यक्ष मनोज भगत ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड दिया।मौके पर उन्होंने अपने संबोधन मे कहा की मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया फुटबाल के उत्थान के दिशा मे लगातार काम कर रही है और अब उनका प्रयास सफल हो रहा हाई। परिणाम स्वरूप अररिया मे वर्षों के बाद काफी बड़ा फूटबॉल टूर्नामेंट हो रहा है, जिसका फाइनल मुकाबला सोमवार को इसी स्टेडियम मे दिन के एक बजे से होगा जो मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया और रायगंज फुटबाल क्लब पश्चिम बंगाल के बीच खेला जाएगा ।
फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि शाहनवाज आलम आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार, इनायत खान जिला पदाधिकारी अररिया,अशोक कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक अररिया और आफताब अजीम पप्पू अध्यक्ष जिला परिषद अररिया होंगे ।क्लब के अध्यक्ष सत्येन शरण,सचिव इश्तियाक आलम, आलोक भगत पूर्व अध्यक्ष भाजपा, पीआरओ तंजील अहमद जुन्नु ,जैकी अख्तर अंसारी,सादिक हाशमी ,शादाब समीम, आनंद मोहन सिंहा ,सिकंदर कुमार, राशिद हाशमी कैफ, राजन कुमार सहित हजारों फुटबॉल प्रेमी भारी ठंड में भी स्टेडियम परिसर के दर्शक दीर्घा में मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा