तारिक अनवर का कटिहार दौरा, नई ट्रेनों का करेंगे उद्घाटन
कटिहार, 15 जनवरी (हि.स.)। कटिहार सांसद तारिक अनवर 17 जनवरी को तीन दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंच रहे हैं। उनके आगमन को लेकर जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने बताया कि तरीक अनवर अपने दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिसमें रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृत नई ट्रेनों का उद्घाटन भी शामिल है।
पंकज तमाखुवाला ने बताया कि 17 जनवरी को सांसद बारसोई जंक्शन पर 06224 ट्रेन (बारसोई जंक्शन से राधिकापुर स्टेशन से बैंगलोर स्टेशन तक) को दिन 03:45 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद, वे 01032 अमृत भारत ट्रेन (सिलीगुड़ी जंक्शन से पनवेल जंक्शन तक) को संध्या 04:30 बजे, 02603 अमृत भारत ट्रेन (रंगापानी स्टेशन से नागरकोइल जंक्शन तक) को संध्या 04:45 बजे, 02609 अमृत भारत ट्रेन (न्यू जलपाईगुड़ी से तिरुचिरापल्ली जंक्शन तक) को संध्या 05:15 बजे, और 06598 अमृत भारत ट्रेन (अलीपुरद्वार जंक्शन से बेंगलुरु जंक्शन तक) को रात्रि 10:20 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को तरीक अनवर कटिहार जंक्शन पर 05671 अमृत भारत ट्रेन (कामख्या जंक्शन से रोहतक जंक्शन तक) को रात्रि 10:30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इन ट्रेनों की स्वीकृति के लिए सांसद श्री तारिक अनवर और भारत सरकार के रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव के प्रति कटिहार वासियों ने आभार व्यक्त किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह