दो लाख रुपये के स्मैक के साथ कारोबारी गिरफ्तार
May 5, 2024, 14:33 IST
अररिया, 05 मई(हि.स.)। जिले की ताराबाड़ी थाना पुलिस ने स्मैक के एक कारोबारी को 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
ताराबाड़ी थानाध्यक्ष रवि राय ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल के साथ मो.इकराम को गिरफ्तार किया।जब हिरासत में लिए गए आरोपी की जांच पड़ताल की गई तो उनके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद किया गया,जिसकी कीमत दो लाख रूपये बताई जाती है।
सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए गिरफ्तार आरोपी मो.इकराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा