डोर टू डोर कचड़ा उठाने के कार्य हेतु नये टीपर गाड़ियों को अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

 








समस्तीपुर, 2 फरवरी (हि स)। जिले के ताजपुर नगर परिषद कार्यालय में डोर टू डोर कचड़ा उठाने के कार्य हेतु आये नये टीपर गाड़ियों को नगर परिषद् अध्यक्ष अनीता देवी, उपाध्यक्ष पूनम देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर परिषद् अध्यक्ष अनिता देवी ने कहा कि जो हमने संकल्प लिया था कि ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ रखना है। जिसे देखते हुए ताजपुर नगर परिषद कार्यालय से डोर टू डोर कचड़ा उठाने के कार्य हेतु आए 6 नए टिपरो ओर 60 नए कचड़ा ट्राली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

उन्होंने कहा कि नियमित रूप से कल से 27 वार्डो में निश्चित रूप से डोर टू डोर का कार्य आरंभ हो जायेगा जिसमें खास कर हमारे नगर परिषद क्षेत्र के उन महिलाओं को जिन्हे कूड़ा फेकने में दिक्कत होता है। अब इन गाड़ियों के माध्यम से कचड़ा को उठाया जाएगा। आप सभी के सहयोग से ही ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ रखा जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/त्रिलोकनाथ

/चंदा