स्वतंत्रता दिवस और बांग्लादेश में तनाव को लेकर किशनगंज पुलिस अलर्ट, संदिग्धों पर रखी जा रही है नजर
किशनगंज,11अगस्त(हि.स.)। जिले में स्वतंत्रता दिवस को लेकर और बांग्लादेश की स्थिति को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। जिला पुलिस कप्तान सागर कुमार ने बताया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले के सभी होटल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। इसके साथ ही संदिग्ध लोगों पर निगरानी भी रखी जा रही है।
गौर करे कि बीते एक पखवाड़े से बांग्लादेश में हिंसा जारी है और इसको लेकर तमाम सीमावर्ती थानों को अलर्ट किया गया है। एसपी ने आगे बताया कि सीमा पर जो भी गतिविधि चल रही है। उस पर किशनगंज पुलिस की पैनी नजर है। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल और निकटवर्ती इस्लामपुर पुलिस के साथ जिला की पुलिस लगातार संपर्क में है। बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की ओर से अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही किशनगंज पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। वहीं रेलवे स्टेशन से बांग्लादेश बॉर्डर की दूरी सिर्फ 20 किलोमीटर है।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी