स्वीप कोषांग के द्वारा जिले के तीन पंचायतों का भ्रमण कर मतदाताओं किया गया जागरूक
किशनगंज , 20 अप्रैल (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार स्वीप कोषांग द्वारा जिलांतर्गत विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में शनिवार को जिले के वैसे तीन पंचायतों का भ्रमण किया गया जहां पिछले विधानसभा चुनाव में कम मतदान प्रतिशत रहा था। इसमें सुंदरबाड़ी पंचायत (58.13 प्रतिशत ), तेघरिया पंचायत (58.16 प्रतिशत ) और सोंथा पंचायत (59.29 प्रतिशत) था।
उक्त पंचायतों का भ्रमण कर मतदान करने के लिए आमजन को जागरूक किया। बैठक में उपस्थित जीविका दीदियों, आशा दीदियों, आंगनबाड़ी सेविका तथा बीएलओ को संबोधित करते हुए स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी मो मिन्हाजुद्दीन ने उन्हें लोकतंत्र में लोक की महत्ता को समझते हुए यह बताया की लोकतंत्र में जितनी अधिक भागीदारी होगी, लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा।
बैठक में उपस्थित डीपीओ आईसीडीएस जया मिश्रा ने बताया की सरकार ने मतदान के लिए सभी प्रबंध किए हुए हैं। उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए बताया की जैसे घर की जिम्मेदारी वो उठाती है वैसे ही वो लोकतंत्र में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। वो खुद भी मतदान करे तथा अपने घर के और आस पास के सभी लोगों को लोकसभा आम चुनाव 2024 हेतु 26 अप्रैल को मतदान करने के लिए प्रेरित करे।
उन्होंने ये भी बताया की गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी लोग मतदान से पूर्व पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर घर से निकले और कोशिश करे की वो सुबह सुबह ही अपना मतदान करे। स्वीप नोडल पदाधिकारी ने उपस्थित सभी आमजन से को वोटिंग रेडी रहने हेतु अनुरोध किया।
उन्होंने कहा की मतदान हेतु आवश्यक दस्तावेज वो आज ही एक जगह रख ले ताकि 26 अप्रैल को उन्हें मतदान करने में कोई समस्या उत्पन्न ना हो। अंत में उपस्थित सभी पदाधिकारियों, कर्मियों एवं आमजन द्वारा मतदान हेतु शपथ ग्रहण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। बै
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द