स्वामी विवेकानंद प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन
समस्तीपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समस्तीपुर द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय स्वामी विवेकानंद प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक केशव माधव ने किया।
इस कार्यक्रम को तीन परीक्षा केंद्र पर आयोजित किया जिसमें पटोरी की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदर्श ठाकुर तथा समस्तीपुर में अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निक्कू आर्य एवं नगर मंत्री विनीत कुमार वही खानपुर में नगर सह मंत्री कमलेश ने कियास्वामी विवेकानंद प्रतिभा खोज परीक्षा का औपचारिक उद्घाटन समस्तीपुर स्थित बलिराम भगत महाविद्यालय केंद्र पर विद्यार्थी परिषद् के प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर विवेकानंद तिवारी, प्रांत उपाध्यक्ष डॉक्टर स्मिता झा, प्रांत सह मंत्री अनुपम कुमार झा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महाविद्यालय छात्र कार्य विभाग प्रमुख शिवम कुमार, प्रांत छात्रा सह प्रमुख शालू कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष डॉ विवेकानंद तिवारी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है छात्रों के प्रतिभा को उनके रुचि के क्षेत्र में मंच प्रदान कर उनके जीवन को सफल एवं सार्थक बनाते हुए राष्ट्र कार्य में प्रेरित करना ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य है विद्यार्थी परिषद से जुड़े प्रत्येक कार्यकर्ता विवेकानंद जी के बताए मार्ग पर चलता है हम सभी को विवेकानंद के विचारों को आत्मसात कर जन-जन तक पहुंचाना है।
वहीं प्रांत सह मंत्री अनुपम झा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद प्रतिभा खोज प्रतियोगिता जिले के सभी प्रखंडों में आगामी 16 जनवरी तक आयोजित की जाएगी अभी तक पांच प्रखंडों में 1518 छात्रों ने भाग लिया है आगामी 30 जनवरी को परिणाम की घोषणा एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा साथ ही युवा सप्ताह के अंतर्गत 13 से 20 जनवरी तक विभिन्न प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मौके पर जिला संयोजक केशव माधव, जिला सह संयोजक शुभम कुमार, कुन्दन यादव,सिंटू पांडे, निक्कू आर्या,विनीत कुमार, रंजन कुमार, प्रिंस चौधरी,अमृत झा , सुमित झा, सोनू झा, मनीष कुमार, प्रणव, मणिकांत, श्वेता, तान्या, रानी, ज्योति, बेबी रशीदा, शिवानी, अंशु, सोनी, अनुष्का, अंजलि, दिशा,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय