संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

 


भागलपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। जिले के बरारी थाना क्षेत्र से सोमवार को एक महिला की संदिग्ध मौत का मामला प्रकाश में आया है। महिला ने अपने घर में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।

मृतका के परिजन के अनुसार, महिला ने सुबह अपने दो बेटे और एक बेटी को स्कूल भेजा, जिसके बाद यह घटना घटी। जब काफी देर तक महिला बाहर नहीं निकली तो परिजन ने जाकर देखा, जहां वह फंदे से झूलती हुई पाई गई। मृतका के पति का नाम ईमतीयाजूल बताया गया है, जो सऊदी अरब में रहकर कामकाज करते हैं।

मृतका की सास जोहरा बेगम ने बताया कि उनका बेटा करीब 9 महीने पहले भागलपुर आया था और उसके बाद से लगातार सऊदी अरब में काम कर रहा है।

उन्होंने बताया कि बेटे की शादी वर्ष 2013 में हुई थी। जोहरा बेगम का कहना है कि परिवार को किसी भी तरह का कोई शक या आशंका नहीं थी। उन्होंने कहा, सुबह भी वह बिल्कुल सामान्य थी और बच्चों को स्कूल भेजी थी। हमें जरा भी अंदाजा नहीं था कि ऐसा कोई कदम उठाएगी। हालांकि, घटना के बाद परिवार के लोग अंदरूनी कारणों पर कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं, जिससे मामला और भी रहस्यमय बन गया है।

घटना की सूचना मिलते ही बरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर