जिप सदस्य सुरेश यादव की मौत पर शोक सभा का आयोजन
पूर्वी चंपारण,27 जून(हि.स.)। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 23 (बंजरिया) के सदस्य सुरेश यादव की मौत पर गुरुवार को जिप अध्यक्ष ममता राय के अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में शोक सभा का आयोजित किया गया। जिसमे सभी जिला परिषद सदस्य मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया।
मौके अध्यक्ष श्रीमती राय ने कहा कि सुरेश यादव बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थें। गत दिनो अपराधियो ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी। जिसकी जितनी निंदा की जाय कम होगी।उन्होने सरकार से इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए कहा जिला पुलिस प्रशासन से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर अपराधियो को स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा दिलाने का भी मांग की। साथ ही सरकार से परिवार को 2 सदस्यों को सरकारी नौकरी एवं मुआवजा के तौर पर 1 करोड़ रूपया का आर्थिक सहायता देने की मांग की।
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को अविलंब पुलिस सुरक्षा दिया जाय।उन्होने कहा कि जिला प्रशासन अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करें, नहीं तो मजबुरन सड़कों पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष गीता देवी, जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ई शशिभूषण राय उर्फ गप्पु राय, अखिलेश्वर प्रसाद यादव उर्फ भाई जी , उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी समीर सौरभ, जिला परिषद् सदस्य आकाश गुप्ता, कृष्णा दास, किरण कुशवाहा, आभा देवी, परमानंद पटेल, साबिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में अन्य सदस्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
/गोविन्द