पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन का  किया औचक निरीक्षण

 




सारण, 12 जनवरी (हि.स.)। वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने साेमवार काे पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में तैनात सभी सार्जेंटों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की और उनके दायित्वों के प्रभावी निर्वहन को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए।

समीक्षा बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने कहा कि पुलिस लाइन जिले की पूरी पुलिस व्यवस्था की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। यहीं से बल का प्रबंधन और संसाधनों का वितरण होता है, इसलिए यहाँ की व्यवस्था सुदृढ़ होना अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी और पदाधिकारी पूरी तरह अनुशासित रहें और समय की पाबंदी का कड़ाई से पालन करें, पुलिस लाइन में मौजूद सरकारी संसाधनों, वाहनों और हथियारों के समुचित रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया, पुलिस बल की तत्परता बनाए रखने के लिए नियमित अभ्यास और एक्टिव मोड में रहने पर बल दिया गया।

ब्रीफिंग के दौरान डीएसपी रक्षित समेत पुलिस लाइन के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। एसएसपी ने उपस्थित पदाधिकारियों से उनकी समस्याओं और पुलिस लाइन की आवश्यकताओं के बारे में भी जानकारी ली ताकि व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार