पुलिस अधीक्षक ने राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन मैच का उद्घाटन किया

 




सहरसा,25 नवंबर (हि.स.)। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा सहुरिया पूर्वी सौर बाजार मे स्व.शरद यादव स्मृति 30वीं बिहार राज्य जूनियरबॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का उदघाटन पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने दीप प्रज्जवलित और फीता काटकर किया।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक वर्मा ने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए खेलकूद बेहद जरूरी है। अब बहुत सारी बीमारियां कॉमन हो गयी है। जिससे शारीरिक रूप से लड़ने की क्षमता बढ़ाने हेतु खेलकूद का महत्व और बढ गया है। साथ ही साथ अब खिलाड़ियों को रोजगार भी मिल रहा है। उन्होंने बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सह जिलापरिषद उपाध्यक्ष धीरेन्द्र यादव ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों व पदाधिकारियों को आयोजकों की ओर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट ऋतुराज कश्यप ने खिलाड़ियों को खेल पोशाक व खेल सामग्रियों को उपलब्ध कराने की घोषणा किया।

विशिष्ट आतिथियों के रूप में पथ निर्माण विभाग के एसडीओ मुकेश कुमार, पूर्व विधायक प्रत्याशी रंजीत यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष अर्जुन चौधरी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बॉल बैडमिंटन खेल के विषय मे विस्तृत जानकारियां दीं। सभी अतिथियों का स्वागत पाग,अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह से जिला बॉल बैडमिंटन संघ सचिव अंशु कुमार मिश्रा व कोषाध्यक्ष धीरज सम्राट के द्वारा किया गया।जिसमे उद्घाटन मैच में प्रतियोगिता के प्रबल दावेदार नवगछिया ने पूर्वी चम्पारण को आसानी से 35-8,35-5 से हराकर विजय अभियान प्रारंभ किया। जबकि बालिका वर्ग के पहले संघर्षपूर्ण मैच में सिवान ने बेगूसराय को 35-29,36-34 से पराजित कर विजय अभियान की शुरुआत किया।

बालक वर्ग के मैच में नवगछिया की ओर से बिट्टू, गुलशन, पुष्कर, आशीष ने व पूर्वी चम्पारण की ओर से विपुल ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। जबकि बालिका वर्ग के मैच में सिवान की ओर से काजल, पूजा, बिट्टू ,अंजू,शिबू ने व बेगूसराय की ओर से कशिश,कोमल,मुस्कान ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।मंच संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर जैनेन्द्र कुमार ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा