सुगौली के बहुरूपिया रेलवे क्रांसिग पर 90 करोड़ की लागत से बनेगा रेलओवरब्रिज

 


पूर्वी चंपारण,25 फरवरी(हि.स.)। पूर्व मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर सुगौली से सटे बहरुपिया गुमटी संख्या 178 पर रेलवे के द्वारा रेल ओवरब्रिज बनाया जाएगा। इसकी जानकारी देते समस्तीपुर मंडल के असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर ए.के मंडल ने रविवार को बताया कि सुगौली स्टेशन से सटे सुगौली-बेतिया रेल मार्ग में समपार संख्या 178 पर जनहित में रोड़ ओवरब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया है, जिस पर करीब 90 करोड़ रुपये खर्च होगे।निर्माण कार्य का शिलान्यास बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल 26 फरवरी को करेगे।

उन्होंने बताया कि शिलान्यास के समय स्थानीय सांसद,पूर्व विधायक,पूर्व मंत्री सहित स्थानीय गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया इस फाटक पर रेल ओवरब्रिज बनने से दर्जनों गांव के लाखों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। मौके पर स्टेशन अधीक्षक नीलमणि तिवारी,भाजपा नेता प्रदीप सर्राफ,के.के सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा