स्नातक प्रथम वर्ष सत्र 23-27 मे परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित छात्रों ने विश्वविद्यालय में जताया विरोध

 






सहरसा,27 फरवरी (हि.स.)।स्नातक प्रथम वर्ष सत्र 23-27 मे परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित छात्रों ने मंगलवार को बीएन मंडल विश्वविद्यालय पहुंच विरोध जताते हुए कुलसचिव डॉ प्रो मिहिर झा से मुलाकात की और मांग पत्र सौंपा। स्नातक प्रथम वर्ष सत्र 23-27 के छात्र- छात्रों ने सैकड़ों के संख्या में विश्विद्यालय पहुंच कर संयुक्त छात्र संगठन नेतृत्व में जमकर विरोध जताया।

एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के कई कॉलेज सुदूर ग्रामीण एरिया में एवं शहरी क्षेत्र के कॉलेज में नामांकित छात्रों का घर भी सुदूर गांव देहात में है, जहां कम्युनिकेशन की व्यवस्था नहीं है,जिस कारण छात्र छात्राओं का राजिस्ट्रशन और नामांकन तिथि लगातार अपडेट होने के कारण छात्र का परीक्षा प्रपत्र भरना छूट गया। छात्र हित मे विश्वविद्यालय प्रशासन अविलंब स्पेशल परीक्षा की तिथि जारी कर छूटे हुए छात्रों को परीक्षा प्रपत्र भरवाये। विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के आवेदन पर 48 घंटे के अंदर संज्ञान नहीं लेता है तो छात्र हित में संयुक्त छात्र संगठन आर पार की आंदोलन करेगी। मौके पर कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा