परीक्षा फार्म नहीं भराने पर छात्र छात्राओं ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ किया सड़क जाम

 




सहरसा,26 दिसंबर (हि.स.)।जिले के अगवानपुर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय औकाही के छात्र छात्राओ ने मैट्रिक फार्म नही भराने पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ मंगलवार को सहरसा बिहरा मुख्य सड़क को घंटों जाम कर नारेबाजी की।जिस कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।पुलिस बल के आने पर समस्या समाधान के लिए प्रधानाचार्य के लिखित आश्वासन पर जाम को समाप्त करवाया गया।

सड़क जाम कर रहे छात्राओं ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के लिए सभी कागजात एवं पैसा प्रधानाध्यापक के पास जमा किया गया।लेकिन फॉर्म भरने की अंतिम समय सीमा 14 नवंबर बीत जाने के बाद भी कुछ छात्र छात्रा फॉर्म भरने से वंचित रह गए। छात्राओं ने मांग की हम सभी छात्र छात्राओं को फरवरी में होने वाले वार्षिक परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाए।अन्यथा हमलोगों का एक साल बर्बाद हो जायेगा।

प्रधानाध्यापक सत्यनारायण राम ने बताया कि विद्यालय द्वारा 109 बच्चों का फॉर्म भरने हेतु साइबर कैफे में आवेदन जमा कराया गया। जिसके अंतर्गत बोर्ड की निर्धारित फीस भी जमा कर दी गई। लेकिन कुल 68 छात्राओं का ही फॉर्म भरा जा सका। वही 41 बच्चे का फॉर्म नहीं भरा गया है। जबकि साइबर कैफे वाले बताते हैं की अन्य कारणो से शो नहीं हो रहा है।

उन्होंने कहा कि बोर्ड को इस संबंध में ईमेल द्वारा जानकारी दी गई लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर हम लोग बोर्ड ऑफिस पहुंचे। जहां सदस्यों द्वारा बताया गया कि कमेटी गठित होने पर ही पुनः चांस दिया जाएगा, नहीं तो कंपार्टमेंटल परीक्षा के साथ ही परीक्षा होगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में न तो कंप्यूटर है,और न ही कोई कंप्यूटर के जानकार है।ऐसे में कैफे के माध्यम से ही ऑनलाइन करवाया जा रहा है।

सड़क जाम कर रहे अभिभावकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक के द्वारा पोशाक योजना में में गड़बड़ी किया जा रहा है। वही साइकिल सहित अन्य सरकारी योजनाओं का भी समुचित वितरण नहीं किया जा रहा है।छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने बताया कि प्रधानाचार्य की लिखित आश्वासन के बावजूद अगर हमारे बच्चे परीक्षा से वंचित रह जाते हैं तो हम लोग पुन: सड़क जाम कर उग्र आंदोलन करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा