विद्यार्थी परिषद द्वारा बाबा साहब पुण्य तिथि को सामाजिक समता दिवस आयोजित

 


सहरसा,06 दिसंबर (हि.स.)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मंगलवार को बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर सामाजिक समता दिवस के उपलक्ष्य पर स्थानीय एमएलटी कॉलेज में पुष्पांजली का कार्यक्रम आयोजित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा की गई।

इसकी अध्यक्षता कॉलेज परिषद अध्यक्ष सत्यम सागर ने किया।जिसके दौरान प्राचार्या ने कहा कि समाज को सकारात्मक दिशा प्रदान करने एवं भारतीय लोकतंत्र को सशक्त बनाने में उनकी भूमिका अतुलनीय है। जो सभी को सदैव प्रेरित करता रहेगा। बिहार प्रांत के प्रांत कल्याण छात्रावास प्रमुख मनीष कुमार चौपाल ने कहा कि बाबा साहेब ने अपने संघर्ष से समाज के हाशिये पर पहुंच चुके वर्गों को मुख्य धारा में लाने का काम किया। जो हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल रहेगा।

इस अवसर पर प्रो डॉ अजय सिंह,प्रो डॉ ऋषि मिश्रा,रसायन शास्त्र के एचओडी ए.के.दास,प्रो बड़ा बाबू,केडी राम, प्रो डॉ संयुक्ता,गणपति झा, कॉलेज मंत्री आराध्या, सह मंत्री कृतिका,कॉलेज उपाध्यक्ष देवेश वर्मा,यश,मोनू,अंकित,शिवम, दिव्या भारती,प्रमोद उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द