अररिया में सड़कों पे मक्का सुखाने वाले लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई

 


फारबिसगंज/अररिया, 31 मई (हि.स.)। अररिया में सड़कों पे मक्का सुखाने वाले लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई। अररिया जिला पदाधिकारी इनायत खान एवं अररिया पुलिस अधीक्षक अमित रंजन द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर नेशनल हाईवे, मुख्य सड़क एवं ग्रामीण सड़कों के आधे भाग को घेरकर मक्का अनाज सुखाने की प्राय: ऐसी मिलने वाली सूचना पर सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत संबंधित व्यक्तियों/किसानों के विरूद्ध नियमसंगत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

जिला से संयुक्त आदेश में कहा गया है कि प्रायः ऐसी सूचना मिल रही है कि ग्रामीणों द्वारा नेशनल हाईवे, मुख्य सड़क एवं ग्रामीण सड़कों के आधे भाग को घेरकर मक्का अनाज सुखाते है तथा उस भाग को बांस-बल्ला, ईंट-पत्थर आदि से घेरा बना दिया जाता है, जिससे आये दिन वाहन दुर्घटना के साथ-साथ जान-माल की क्षति होती है। उपर्युक्त परिप्रेक्ष्य में सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत यह सुनिश्चित करेंगे कि ग्रामीणों द्वारा मुख्य सड़कों/ग्रामीण सड़कों पर मक्का अनाज नहीं सुखायें। ऐसे व्यक्तियों/किसानों को चेतावनी देंगे। इसके बावजूद वे सड़क पर मक्का अनाज सुखाते हैं तथा बांस-बल्ला, ईट-पत्थर डालकर अतिक्रमण करते हैं तो उनके विरूद्ध नियमसंगत कानूनी कार्रवाई करेंगे।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अररिया, सभी अंचल अधिकारी एवं सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारी को सड़कों पर मक्का अनाज नहीं सुखाने के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराने तथा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अररिया फारबिसगंज को उक्त से संबंधित आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु पर्यवेक्षण करेंगे, ताकि वाहन दुर्घटना को रोका जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार

/गोविन्द