योजनाओं में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई : विधायक
बक्सर, 20 दिसंबर (हि.स.)। जिले के राजपुर प्रखंड कार्यालय सभा कक्ष में विधायक संतोष निराला की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई। विधायक ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की सभी योजनाएं जन-जन तक पहुंचनी चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई तय है।
बैठक में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत 20,252 लोगों के नाम सर्वे से प्राप्त हुए हैं, जिनकी जांच कर आगे की प्रक्रिया की जा रही है। स्वच्छता अभियान के तहत सभी पंचायतों में पर्यवेक्षक एवं कर्मी बहाल किए गए हैं। 17 पंचायतों में कचरा प्रबंधन हाउस बने हैं। बीपीआरओ अभिषेक पाठक ने पंचायत सरकार भवन निर्माण की जानकारी देते हुए बताया कि तीन पंचायतों में कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि कुछ पंचायतों में भूमि व अन्य समस्याओं के कारण कार्य लंबित है।
सीडीपीओ श्वेता सिंह ने बताया कि चार स्थानों पर आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य चल रहा है और लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। हालांकि विधायक ने आंगनबाड़ी भवन निर्माण में देरी पर नाराजगी जताई। बिजली विभाग, पथ निर्माण विभाग, शिक्षा और कृषि से जुड़े मुद्दों पर भी गहन चर्चा हुई। विधायक ने किसानों को समय पर बिजली, सिंचाई सुविधा और धान अधिप्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
राजस्व संबंधी समस्याओं पर किसानों व आम लोगों ने खुलकर शिकायतें रखीं। जमाबंदी लॉक, दाखिल-खारिज में गड़बड़ी और रिश्वत के आरोप लगाए गए। विधायक ने सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने और योजनाओं को पारदर्शी ढंग से लागू करने का निर्देश देते हुए कहा कि जनता के हित से कोई समझौता नहीं होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा