सुगौली के कई पंचायतों में पागल कुत्ते का आतंक
पूर्वी चंपारण,12 दिसंबर (हि.स.)। सुगौली प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र के पंचायत बगही और पंजिअरवा सहित कई गांवों में एक पागल कुत्ते ने अब तक करीब दो दर्जन लोगों को काट कर दहशत फैला दिया है। लोग कुत्ते को मारते-पीटते इसके पहले हीं वह लापता हो जा रहा है।
प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि सोना लाल सहनी ने बताया कि गांव में लोग बैठे थे। जहां अचानक पहुंच कर कुत्ते ने जितने लोग मिले सबको काटा। उन्होंने बताया कि श्रीखंडी गांव के विकास सिंह,बीर लाल ठाकुर, भेड़िहरवा के पन्ना लाल सहनी,टुनटुन शर्मा की पत्नी, प्रजा यादव और श्रीखण्डी गांव के नरेश यादव के घर की तीन महिलाओं और जवाहर साह, भाग्य नारायण महतो और जितेंद्र साह सहित अन्य लोगों को काटा।
बताया गया कि कुत्ते ने श्रीखण्डी, बगही, लेदिहार ,देवदत्वा सहित अन्य गांव के लोगों को काटा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम ए असद के हवाले से बताया गया कि गुरुवार को पंद्रह लोगों को और शुक्रवार को सात लोगों को कुत्ता काटने की इंजेक्शन दी गई। गांव के लोग डरे सहमे हुए हैं कि कभी भी किसी तरफ से आकर कुत्ता काट लेगा। लोगों ने प्रशासन से मांग किया है कि जल्द से जल्द उस पागल कुत्ते को पकड़ा जाय। जिससे लोगों के जीवन की रक्षा हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार