राज्य स्तरीय बालिका टीम बैडमिंटन प्रतियोगिता में सहरसा के बालिकाओं ने किया बेहतर प्रदर्शन

 


सहरसा,05 नवंबर (हि.स.)। राज्य स्तरीय बालिका टीम बैडमिंटन प्रतियोगिता 2 से 4 नवम्बर तक आयोजित हुई।जिसमें जिले की बालिकाओ नें बेहतरीन प्रदर्शन किया।राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में जिला से बैडमिंटन खिलाड़ी अंडर 14 परिधि सिंह, सौम्या सिंह,दिव्य शिखा,मीमांसा कात्यायन, अंडर 17 आद्या द्वित्वी,गरिमा सिंह, प्रिया कुमारी,स्वाति कुमारी को टीम मैनेजर के रूप में डेजी सिंह समस्तीपुर गई।

जहां अंडर 14 में प्री क्वार्टर में परिधि सिंह, सौम्या सिंह मैच जीती परंतु क्वार्टर फ़ाइनल में मैच हार कर बाहर हो गई। वही यू7 में आद्या द्वित्वी, गरिमा सिंह 3rd राउंड में गेम जीत कर अगला मैच से बाहर हो गई। पहली बार चारो लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया।बैडमिंटन के जिला संयोजक प्रमोद कुमार झा, सदस्य शंकर पंडित , सदानंद ठाकुर मोहम्मद खुर्शीद अंसारी ने बहुत बधाई देते हुए सभी को शुभकामना दिए ।जिला के खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार ध्वज , कार्यालय बड़ा बाबू शीलू कुमारी सहायक मनीष कुमार और जिला का सभी खेल प्रेमी शारीरिक शिक्षक ने ढेर सारी बधाई एवं शुभकामना दी।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा