एसएसपी ने किया मुफस्सिल थाना का वार्षिक निरीक्षण
सारण, 17 दिसंबर (हि.स.)। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बुधवार को मुफस्सिल थाना का वार्षिक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने थाने के अभिलेखों की बारीकी से जांच की और पुलिस अधिकारियों को सिटिजन सेंट्रिक पुलिसिंग पर जोर देते हुए अपराध नियंत्रण के कड़े निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने मुफस्सिल थाना के लगभग 130 से अधिक कांडों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि 05 साल से अधिक पुराने गंभीर कांडों का प्रभार थानाध्यक्ष स्वयं लेंगे और उनका त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करेंगे। वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध कुर्की- जब्ती और वारंट की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। पंजियों के संधारण में पाई गई त्रुटियों को तत्काल सुधारने और कार्यालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में स्थित महिला हेल्प डेस्क का भी जायजा लिया। वहां तैनात महिला पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे महिला परिवादियों के साथ अत्यंत शालीनता और संवेदनशीलता से पेश आएं। उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई की जाए।
अपराध नियंत्रण की दिशा में एसएसपी ने कहा कि गंभीर कांडों का चयन कर उन्हें स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाने की प्रक्रिया तेज की जाए, क्षेत्र के चिन्हित दागी व्यक्तियों की नियमित जांच और उन पर कड़ी निगरानी रखी जाए। आम जनता से मधुर व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की प्राथमिकता है। थाने के हर कर्मी की कार्यशैली पर नजर रखी जा रही है।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, अंचल पुलिस निरीक्षक सदर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिस पदाधिकारी और चौकीदार उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार