एसएसबी 47वीं वाहिनी ने शुरू किया नागरिक कल्याण कार्यक्रम
पूर्वी चंपारण,28नवंबर(हि.स.)।जिले के रक्सौल स्थित नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47वीं वाहिनी ने मंगलवार को नकरदेई में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 29 ग्रामीण युवतियों के लिए 20 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम का शुभारंभ कमांडेंट विकास कुमार के दिशा निर्देश में द्वितीय कमान अधिकारी अनेंद्र मणि सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस दौरान डॉ. प्रतीक रंजन, जीडीएमओ के द्वारा मानव चिकत्सा शिविर भी आयोजित किये गये। जहां बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों का नि:शुल्क ईलाज के साथ दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई। मौके पर 47 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमान अधिकारी अनेन्द्र मणि ने कहा कि नागरिक कल्याण के तहत एसएसबी सीमाई क्षेत्र में बकरी पालन,प्लंबिंग इलेक्ट्रिशियन सिलाई आदि का प्रशिक्षण आयोजित करती है,ताकि इसका प्रशिक्षण लेकर सीमावर्ती गाँव के ग्रामीण स्वरोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बन सके।
उल्लेखनीय है,कि यह कार्यक्रम 47वीं वाहिनी के बी-समवाय महादेवा के कार्यक्षेत्र पंचायत भवन नकरदेही में शुरू किया गया है। जहां 29 ग्रामीण युवतियां 20 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण के अन्तर्गत कपड़े का माप, कपड़े की कटाई एवं सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करेगी। सभी युवतियों प्रशिक्षण के उपरांत एसएसबी की ओर से प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए जायेंगे। इस अवसर पर समवाय प्रभारी महादेवा निरीक्षक विकास कुमार, मुखिया राम इकबाल राय, जितेंद्र कुमार व स्थानीय सीमाई क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
/चंदा