एसएसबी ने पर्यावरण सुरक्षा को लेकर निकाली जागरूकता रैली

 


पूर्वी चंपारण,15 मई(हि.स.)।पर्यावरण सुरक्षा को लेकर रक्सौल स्थित भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानो ने जागरूकता रैली निकाली।रैली ता नेतृत्व एसएसबी के सहायक कमांडेंट अश्विनी कुमार पाल ने किया।

जागरूकता रैली में एसएसबी जवानो के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व स्कूली बच्चो ने हिस्सा लिया और साइकिल सवार होकर सीमावर्ती क्षेत्र विभिन्न गांवो में घूम-घूम जलवायु परिवर्त्तन,ग्लोबल वार्मिग व पर्यावरण सुरक्षा के बारे में ग्रामीणों को बता कर जागरूक किया।

मौके पर सहायक कमांडेंट अश्विनी कुमार पाल ने बताया कि पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग को लेकर चिंतित है। मौसम में जो बेरुखी देखी जा रही है उसका मुख्य कारण पेड़ों का लगातार कम होना है। ऐसे एसएसबी के जवान स्थानीय ग्रामीणों को पर्यावरण रक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधा लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि एसएसबी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार अभियान चलाकर ग्रामीणो को जागरूक बनायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा