एसएसबी ने स्कूली बच्चों के साथ किया नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन
पूर्वी चंपारण,25 जून(हि.स.)। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में मंगलवार को एसएसबी 71वीं वाहिनी के जवानों ने बेलदरवा मठ उत्क्रमित हाई स्कूल के छात्र व छात्राओं के साथ नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत ड्रग फ्री इंडिया थीम पर जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली का नेतृत्व एसएसबी के सहायक कमान्डेट विश्वास के.एम ने किया।
रैली बड़ी संख्या में एसएसबी के जवान व स्कूली छात्रो व शिक्षको ने हिस्सा लिया। रैली में अपने हाथो में नशा के विरूद्ध स्लोगन लिखे बैनर लिये छात्रो ने बेलदरवा बाजार व आसपास के गांवो भ्रमण किया बैनर जिसमे लिखा था कसम यह खाएंगे नशा दूर भगाएंगे, नशा है धीमा जहर जो छीन लेता है प्राण,नशा करोगे तो जीवन भर रोएंगे,जन- जन तक संदेश पहुँचाना है नशे को हाथ नहीं लगाना है,नशे को दूर भगाओ सुखी परिवार और खुशियां पाओ। मौके पर एसएसबी जवान छात्र ,शिक्षक क्षेत्र के समाजसेवी व प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा