एसएसबी के द्वारा 108 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
किशनगंज,26दिसंबर(हि.स.)। स्वर्ण जीत शर्मा, कमान्डेंट, 19वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के दिशा निर्देशन एवं गुप्त सूचना के आधार पर डी-समवाय नवदूबा के एसएसबी के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 110 से लगभग 04 किमी. (भारत की ओर) जलेबिया मोड़ के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा।
तलाश के दौरान व्यक्ति के पास से 108 ग्राम संभावित, मोर्फिन (ब्राउन शुगर) प्राप्त किया गया। पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम-नजमुल होदा, पिता-अकलू सीख, निवासी ग्राम-सहवन चौक, डाकघर-बैदराबाद, थाना-बैशनव नगर, जिला-मालदा, पश्चिम बंगाल बताया। इस तस्कर द्वारा मोर्फिन (ब्राउन शुगर) को अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। मादक पदार्थ तस्करी का यह एक संदिग्ध मामला होने के कारण तस्कर को प्राप्त मोर्फिन (ब्राउन शुगर) के साथ ठाकुरगंज थाना को अग्रिम कार्यवाई के लिए सौंप दिया गया।
मंगलवार को कमांडेंट स्वर्ण जीत शर्मा ने आम जनों से अनुरोध करते हुए कहा कि वह अपने आस पास कोई व्यक्ति अवैध गतिविधियां करते हुए प्रतीत हो तो उसके बारे में SSB को बतायें जिससे की समाज को नशा मुक्त बनाने में मदद मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा