रामनवमी को लेकर एसएसबी और जीतना पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
-चौंक चौराहों पर गश्ती जारी,अशांति फैलाने वालों पर रखी जा रही है पैनी नजर
पूर्वी चंपारण,17 अप्रैल (हि.स.)। रामनवमी और लोकसभा चुनाव को लेकर एसएसबी और जीतना थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया।
इस दौरान जीतना थानाध्यक्ष अमित कुमार और एसएसबी इंस्पेक्टर राजनंदन सिंह ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया। मौके पर बताया कि दोनो पदाधिकारियों ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में विश्वास पैदा करना है। ताकि मतदाता भय मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
इस लिए पूरे सीमा क्षेत्र के लोगो को जागरूक किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि पड़ोसी देश नेपाल से सटे इलाके में सुरक्षा की व्यवस्था के लिए काम किया जा रहा है।इसके साथ ही अति संवेदनशील मतदान केंद्रों और कमजोर वर्ग वाले मतदान केंद्रों का भी चयन कर वहां की सुरक्षा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। सीमा से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस बल व एसएसबी की गश्ती लगातार जारी है। अफवाह फैलाने वालों,मादक पदार्थ व शराब तस्करों पर पुलिस व एसएसबी की पैनी नजर बनी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द