एसएसबी 52 वीं वाहिनी की बॉर्डर यूनिटी रन का आयोजन 13 दिसंबर को

 


अररिया 06 दिसम्बर(हि.स.)। एसएसबी 52 वीं वाहिनी की ओर से 13 दिसंबर को बॉर्डर यूनिटी रन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमा क्षेत्र में तैनात एसएसबी एवं स्थानीय सीमा क्षेत्र की जनता के मध्य सौहार्द एवं एकता को और अधिक सुदृढ़ करना, स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाना तथा युवाओं को खेलकूद के प्रति प्रेरित करना है।

कार्यक्रम के तहत 5 किलोमीटर की मेगा रन का आयोजन दहीपोरा गांव से बीओपी कुआरी तक किया जाएगा। यह मेगा इवेंट बीओपी कुआरी में आयोजित होगा।इसके अलावा सीमा क्षेत्र के विभिन्न बाह्य सीमा चौकी आमवाही से सोनापुर,बाह्य सीमा चौकी सिकटी से केलाबाड़ी, बाह्य सीमा चौकी लेटी से बरुदाहा, बाह्य सीमा चौकी मजरख से पीरगंज तथा बाह्य सीमा चौकी लैलोखर से बाह्य सीमा चौकी कुंवारी तक तीन-तीन किलोमीटर की पांच रन प्रतियोगिता निर्धारित है।

एसएसबी द्वारा आयोजित यह बॉर्डर यूनिटी रन न केवल फिटनेस और खेल को बढ़ावा देगी, बल्कि सीमा क्षेत्र में सामुदायिक सहयोग और सौहार्द की नई मिसाल भी पेश करेगी। जानकारी एसएसबी 52वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने दी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर