तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार को कुचला,मौत

 
तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार को कुचला,मौत


-बीमार बेटी के लिए दवा लाने जा रहा था युवक

पूर्वी चंपारण,18 मार्च(हि.स.)।जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के बांकेपुर चौक पर तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार एक युवक को कुचल दिया।जिसमें घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के दुलमा वार्ड नंबर दो निवासी 35 वर्षीय अरुण दास के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार अरुण दास साइकिल से अपनी बीमार बेटी के लिए दवा लेने जा रहे थे। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

स्थानीय लोगो के अनुसार अरुण मजदूरी का काम करता था।घर में उसकी बूढ़ी मां,पत्नी और चार छोटे छोटे बच्चे है।घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मचा है।मां,पत्नी और छोटे बच्चो का रो-रो कर बुरा हाल है।पकड़ी दयाल थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। परिजनों की तरफ से अभी आवेदन नही मिला है।हालांकि पुलिस घटना को लेकर अग्रतर कारवाई में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार