जबरन चंदा वसूली करने वालो पर होगी सख्त कारवाई:एसपी
पूर्वी चंपारण,26 सितंबर (हि.स.)।पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने आम जनता द्वारा सड़को पर जबरन चन्दा वसूली पर सभी थानाध्यक्ष को कड़े निर्देश जारी किए हैं और अपना मोबाइल नम्बर भी शेयर करते हुए इससे संम्बन्धित सूचना देने को कहा है।
उन्होंने सभी थानाध्यक्षओ को अपने - अपने क्षेत्र में सड़कों पर चंदा वसूली को बंद कर वसूली करने वालो पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वही लोगो से अपील की है कि इस तरह की चन्दा वसूली होने पर उनके मोबाइल नम्बर पर तस्वीर व जानकारी साझा करें । मोतिहारी एसपी के सरकारी नम्बर 9431822988 पर वाट्सअप के जरिये सूचना देने को कहा गया है। उन्होंने कहा है कि जिले में किसी प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नही की जाएगी। सड़क पर आम लोगो , वाहनों व व्यवसायियों से जबरन चन्दा वसूली अपराध की श्रेणी में है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार