रक्सौल व चिरैया के थानेदार बदले,तीन इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

 




पूर्वी चंपारण,15 दिसंबर(हि.स.)। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने जिले के 8 थानाध्यक्ष को बदल दिया है। पुलिस कप्तान ने उक्त निर्णय विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण के लिए चम्पारण प्रक्षेत्र के डीआईजी जयंतकांत के निर्देश पर लिया है। इसमे रक्सौल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार को पुलिस लाइन,सुनील कुमार को चिरैया थाना से रक्सौल थानाध्यक्ष,प्रमोद यादव को शिकारगंज से चिरैया थानाध्यक्ष,विक्रांत सिंह ओपी प्रभारी नकरदेई से पुलिस लाइन एवं पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार को जयबजरंग ओपी प्रभारी से पुलिस लाइन में योगदान का आदेश दिया गया है।

पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दरपा धर्मेंद्र कुमार,छौड़ादानो थानाध्यक्ष ध्रुव नारायण व डुमरियाघाट थानाध्यक्ष विनय मिश्र को पुलिस लाइन में योगदान करने का आदेश दिया गया है। वर्तमान में छौड़ादानो,दरपा,शिकारगंज,जय बजरंग ओपी,डुमरियाघाट व नकरदेई थाने में थानाध्यक्ष का पद रिक्त है। जिसके लिए अभी अगले आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है।उक्त सभी इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर को तत्काल नए जगह पर योगदान देने का निर्देश पुलिस कप्तान ने दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा