एसपी ने किया एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण

 


किशनगंज,31 जुलाई(हि.स.)। जिला पुलिस कप्तान सागर कुमार ने बुधवार को एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ गौतम कुमार भी मौजूद थे। निरीक्षण में एसपी ने एसडीपीओ ऑफिस के स्टाफ की संख्या के बारे में जानकारी ली।

विभिन्न थानों में दर्ज कांडों के सुपरविजन की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। वही एसपी ने नए कानून को लेकर भी चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि कई कांडों में बेहतर तरीके से सुपरविजन करने और सुपरविजन रिपोर्ट से दोषी को शीघ्र से शीघ्र सजा दिलवायी जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी