सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तथ्य पोस्ट करने के आरोप में तीन शिक्षकों का एक सप्ताह का काटा गया वेतन

 


किशनगंज,01दिसंबर(हि.स.)। सोशल मीडिया पर विभागीय निर्देश के विरुद्ध आपत्तिजनक तथ्य पोस्ट करने के मामले में तीन शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। मामले में तीनो शिक्षकों का एक सप्ताह का वेतन काटे जाने का आदेश शिक्षा विभाग द्वारा निर्गत किया गया है। वही तीनों शिक्षकों से डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता के द्वारा शोकॉज किया है। ये शिक्षक शोकॉज का जवाब तीन दिनों के अंदर देंगे।

डीईओ ने कहा कि विभागीय निर्देश के द्वारा स्पष्ट किया गया है कि विभाग के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं कार्यक्रमों पर किसी भी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिकूल टिप्पणी करने पर शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने में बाधा उत्पन्न होती है।

विभागीय पत्र द्वारा सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी द्वारा सोशल मीडिया साईट के माध्यम से अनर्गल प्रचार प्रसार नहीं किया जायेगा। यदि ऐसा किया जाता है तो इसे गंभीर कदाचार माना जायेगा एवं उक्त शिक्षक या कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। इनके द्वारा सोशल मीडिया पर प्रतिकूल टिप्पणी दी गई। इस कारण शिक्षकों को शोकॉज किया गया है। इसमे एक शिक्षक टेढ़ागाछ, एक सदर प्रखंड व एक पोठिया प्रखंड में पदस्थापित हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा