सोनपुर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई पशु तस्कर को किया गिरफ्तार
सारण, 26 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस ने अवैध पशु तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए सोनपुर थाना क्षेत्र में सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक मालवाहक गाड़ी से नौ छोटे बछड़ों को मुक्त कराते हुए एक अंतरराज्यीय तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात सोनपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हाजीपुर की ओर से एक मैजिक वाहन पर चोरी के कई बछड़ों को लादकर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोनपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस टीम ने शिवबच्चन चौक स्थित खनन चेक पोस्ट के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने एक संदिग्ध मालवाहक गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसमें क्रूरतापूर्वक ठूंसे गए 09 छोटे बछड़े बरामद हुए। मौके पर मौजूद व्यक्ति से जब मवेशियों की खरीद-बिक्री या परिवहन से जुड़े कागजात मांगे गए, तो वह कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका और न ही संतोषजनक जवाब दे पाया।
पुलिस ने मौके से मवेशियों और वाहन को जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सोनू खलीफा उर्फ भोदू पिता नागेन्द्र खलीफा के रूप में हुई है, जो सोनपुर थाना क्षेत्र के नजरमीरा का निवासी बताया जा रहा है।
सोनपुर थाना पुलिस ने इस मामले में कांड दर्ज कर अभियुक्त के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार