संविदा के आधार पर नियुक्त 12 महिला पर्यवेक्षिका को वितरण किया नियुक्ति पत्र

 


किशनगंज,03 सितंबर(हि.स.)।जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में संविदा के आधार पर चयनित कुल 12 महिला पर्यवेक्षिका को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।

डीएम की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय चयन समिति के निर्णयालोक में चयन समिति द्वारा कुल 14 महिला पर्यवेक्षिका का चयन किया गया, जिसमें नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में कुल दो चयनित महिला पर्यवेक्षिका अनुपस्थित रही। जिलाधिकारी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और अपने कर्तव्यों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने को कहा।

नियुक्ति पत्र समारोह में डीएम के साथ जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मो अजमल खुर्सीद, आतिफ इक़बाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (प्रशिक्षु) एंव जिला प्रोग्राम कार्यालय के कर्मी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह