प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कोरेक्स कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार
Jan 10, 2026, 12:19 IST
अररिया, 10 जनवरी((हि.स.)। एसएसबी 56 वीं वाहिनी की जोगबनी आई समवाय की टीम ने एक बाइक सवार को 39 बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कोरेक्स कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया।एसएसबी ने यह कार्रवाई जोगबनी के मीरगंज में भारतीय इलाके में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 179/02 के नजदीक करीबन 4 किलोमीटर की दूरी पर की।
गिरफ्तार तस्कर के पास से बाइक के साथ एक मोबाइल भी बरामद किया गया। सशस्त्र सीमा बल की विशेष गस्त टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार तस्कर जोगबनी थाना क्षेत्र के सोनापुर गांव का रहने वाला 17 वर्षीय मो.रविश पिता मो. रईस है।
एसएसबी ने आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद जब्त कफ सिरप और बाइक के साथ तस्कर को शनिवार को जोगबनी थाना के सुपुर्द कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर