सीवान ने जमुई को सात विकेट से हराकर बिहार अंडर 19 बालक चैंपियन बना
सहरसा,02 दिसंबर (हि.स.)। कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 23 नवंबर से आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट अंडर 19 बालक खेल प्रतियोगिता के 10 वें दिन शनिवार को आउटडोर स्टेडियम में जमुई बनाम सिवान के बीच खिताबी मैच खेला गया। निर्धारित 20-20 ओवरों के इस मैच में जमुई के कप्तान ने टॉस जीता एवं पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते जमुई की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 151 रन बना बनाया।
जमुई की ओर से सचिन ने सर्वाधिक 60 रन एवं कुमार सौरभ ने 48, कृष्णा 13 रनों का योगदान दिया।वही आलोक ने चार ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट, निलेश ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट एवं राहुल ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिये।निर्धारित 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमुई की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 152 रन बना कर फाइनल मैच जीत लिया।जिसमें सिवान के शिवमनी 54 रन, आयुष 38 रन, चंदन 34 रनों का योगदान दिया। सिवान ने जमुई को सात विकेट से हरा बिहार अंडर 19 बालक चैंपियन बना।
मैच समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन रौशन सिंह धोनी ने किया। स्टेडियम में निर्णायक जितेन्द्र कुमार, मनोहर कुमार, खगड़िया ने सक्रिय भुमिका निभाई एवं स्कोरर के रूप में मनमोहन कुमार, विक्की एवं विक्की जॉन थे।विजेता टीम सिवान एवं उप विजेता टीम जमुई को जिला खेल पदाधिकारी ने ट्रॉफी प्रदान किया. सिवान के चंदन कुमार को बेस्ट बैस्टमेन का अर्वाड एवं सिवान के आयुष को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार जिला खेल पदाधिकारी ने दिया।
मौके पर जिला खेल पदाधिकारी, बिहार राज्य खेल प्राधिकारण, पटना द्वारा प्रतिनियुक्त चयन समिति सदस्य के रूप में पूर्व क्रिकेटर नीरज कुमार, राहुल राज, बादल कुमार, रौशन कुमार सिंह धोनी के अलावे प्रतियोगिता सफल संचालन में कार्यालय लिकिप शीलू कुमारी, प्रमोद कुमार झा, सैयद शमी अहमद, दीपक कुमार, राणा रंजन सिंह, चन्द्रशेखर खां, मनोरंजन कुमार सिंह, धर्मेंद्र नारायण सिंह, शशिभूषण कुमार, नीतिश कुमार, अमृत कुमार, दर्शन कुमार सिंह, चंदन कुमार, हरेंद्र नारायण सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, राणा रंजन सिंह, त्रिदेव कुमार सिंह, इन्द्रमोन झा, विकास कुमार, शिवेश रंजन, मनीष कुमार खं, जितेंद्र साह सहित अन्य ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा