जनसंवाद के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 




अररिया, 03 मार्च(हि.स.)। जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तर पर गठित स्वीप कोषांग द्वारा इसमें विभिन्न सहयोगी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को जिला प्रशासन, जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन नई दिल्ली एवं विशेष सहयोग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अररिया के संयुक्त तत्वाधान में सिकटी प्रखंड के मजरक में जनसंवाद एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में आगामी लोकसभा चुनाव के मतदान करने की अपील की गई। साथ-साथ मतदाता द्वारा ली जाने वाली शपथ भी दिलाई गई। इसके अलावा बाल विवाह मुक्त अररिया जिला को बनाने का संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम में सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर मजरक पंचायत के मुखिया रमेश कुमार यादव, जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार, डीएलएसए के प्रतिनिधि सुनील कुमार झा पीएलभी सिकटी, डिस्ट्रिक्ट काउंसलर दीपक कुमार पासवान, सीएसडब्ल्यू संतोष कुमार राम, सचिन कुमार यादव, विकास मित्र सीता देवी, गुणेश्वर् सदा, अनिया कुमारी, लखन सदा, सुमन लाल,मनोहर राम एवं किशन लाल राम, मधु कुमारी, स्वेता आनंद, काजल कुमारी, रूपेश राम, सीता देवी, रेणु देवी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा