सिक्किम के राज्यपाल ने ठाकुरगंज के हर गौरी मंदिर में की पूजा अर्जना

 




किशनगंज,26जुलाई(हि.स.)। सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने शुक्रवार को ठाकुरगंज नगर पंचायत स्थित प्रसिद्ध हर गौरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने बाबा का रुद्राभिषेक पूजन भी किया। मंदिर कमेटी ने उनके आगमन के लिए पंडाल और बैठने की व्यवस्था की थी और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

मंदिर कमेटी के सदस्यों ने राज्यपाल को साल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम, प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा, अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी, और नगर कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक सहित कई अधिकारी व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे। इस अवसर पर भाजपा नेता और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी