राजद का दामन छोड़कर जदयू में शामिल होने वाले श्याम रजक को नीतीश कुमार ने बनाया पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव
पटना, 23 सितम्बर (हि.स.)।जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का दामन छोड़कर जदयू में शामिल होने वाले दलित समाज के बड़े चेहरे श्याम रजक को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है।
जदयू के महासचिव आफाक अहमद खान की तरफ से सोमवार को पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। साथ ही अरुण कुमार को झारखंड का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने बीते 22 अगस्त को राजद से इस्तीफा दे दिया था। श्याम रजक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को इस्तीफा भेज दिया था, जिसमें उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद औऱ प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की बात लिखी था।
श्याम रजक के इस्तीफे को लेकर तब तेजस्वी ने कहा था कि उनके पार्टी छोड़ने से राजद की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। इसके बाद इसी महीने एक सितम्बर को बिहार सरकार के मंत्री रहे श्याम रजक दूसरी बार जदयू में शामिल हुए । श्याम रजक को जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी और अब राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने उन्हें बड़ी जिम्मेवारी सौंपते हुए पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बना दिया है।
लालू-राबड़ी के साथ राजनीति शुरू करने वाले श्याम रजक लंबे समय तक राजद के शासन काल में मंत्री रहे। वर्ष 2005 में राजद का शासन खत्म होने के बाद 2009 में श्याम रजक ने जदयू का दामन थाम लिया था। 2010 में वे नीतीश सरकार में मंत्री बनाये गये थे। 2020 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले श्याम रजक ने मंत्री पद औऱ जदयू की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था औऱ राजद में शामिल हो गये थे। 2020 के विधानसभा चुनाव में लालू-तेजस्वी ने उन्हें गच्चा दे दिया और उन्हें टिकट से वंचित कर दिया था। श्याम रजक राजद के राष्ट्रीय महासचिव पद पर तो थे लेकिन पार्टी की मुख्यधारा से उन्हें अलग थलग कर दिया गया था। ऐसे में उन्होंने पुराने घर में वापसी को ही बेहतर समझा और फिर से जदयू में शामिल हो गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी