श्रीराम भक्ति में कटिहार से अयोध्या के लिए निकली पदयात्रा होगी ऐतिहासिक : राजेश गुरनानी
कटिहार, 15 जनवरी (हि.स.)। कटिहार के मनिहारी गंगाघाट से गंगाजल लेकर अयोध्या धाम पैदल जा रहे ''तेरा तुझको अर्पण'' संगठन के सदस्य सोमवार को ब्रह्मपुर (मधुबनी) तक पहुंच गया है। पैदल यात्रा का आज ग्यारवीं दिन है।
यात्रा का नेतृत्व तेरा तुमको अर्पण के राष्ट्रीय संयोजक राजेश गुरनानी कर रहे हैं। गुरनानी ने संकल्प लिया है कि जब तक भारत सनातनी राष्ट्र घोषित नहीं होता तब तक वे दाढ़ी व बाल नही कटवाएंगे।
इस पदयात्रियों में गुरनानी के साथ चलने वालों में पीठाधीश आचार्य विद्यासागर शास्त्री, महंत दिवाकर पांडे, कैलाश भगत, वकील यादव, लक्ष्मण शर्मा, पिंटू चौधरी सहित नौ लोग शामिल हैं। राजेश गुरनानी ने बताया कि
आदि सनातन शक्तिपीठ के तत्वाधान में आयोजित श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा पदयात्रा कटिहार से ढाई सौ किलोमीटर चलकर पूर्णिया, अररिया, सुपौल होते हुए मधुबनी जिले के पैता ब्रह्मपुर तक पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में स्थानीय लोगों, संगठन व जनप्रतिनिधियों का सहयोग भरपूर मिल रहा है।
संगठन के राष्ट्रीय संयोजक राजेश गुरनानी ने कहा कि प्रभु श्री राम की भक्ति में निकली यह पदयात्रा ऐतिहासिक होने जा रही है। कलश यात्रा के प्रति लोगों की श्रद्धा देखकर प्रतीत हो रहा है की भारत सनातन राष्ट्र बनने की ओर काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या से सात शिलापट लाकर मनिहारी गंगा तट पर स्थापित करने का प्रस्ताव है, जिससे सीमांचल क्षेत्र में एक भव्य सियाराम मंदिर का निर्माण हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/गोविन्द