अनियंत्रित ट्रैक्टर से कुचलकर दुकानदार की मौत

 


बेगूसराय, 24 अक्टूबर (हि.स.)। बेगूसराय में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचलकर एक चाय दुकानदार की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने खदेड़ कर ट्रैक्टर चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के नारेपुर पश्चिम की है। मृतक जयराम साह बछवाड़ा थाना क्षेत्र के नारेपुर पश्चिम गांव के निवासी थे।

बताया जा रहा है कि जयराम साह अपने चाय दुकान पर बैठकर दुकानदारी कर रहे थे। इस दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने उसे रौंद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

परिजनों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक घायल को तड़पते छोड़कर मौके से भागने की कोशिश कर रहा था। जिसे स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया। इलाज के दौरान मौत होते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया तथा आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा